गोरखपुर नगर निगम एकीकृत नियंत्रण केन्द्र (ICR) आपका स्वागत करता है। इस बेबसाइट पर शिकायत दर्ज करने के लिए सबसे पहले शिकायत श्रेणी चुने, शिकायत श्रेणी चुनने के बाद शिकायत चुने , शिकायत चुनने पर एक पेज खुलेगा । उसमें अपना नाम, पता, मोबाइल न0 दर्ज करे तथा यदि कुछ विवरण हो तो शिकायत विवरण वाले बाक्स में दर्ज करे ।
फिर सुरक्षित बटन क्लिक करे, इसके बाद आपकी शिकायत गोरखपुर नगर निगम के शिकायत विभाग में दर्ज हो जायेगी और आपको शिकायत की पंजीकरण संख्या(Docket Number)आपके दिये गये मोबाइल न0 पर मैसेज से प्राप्त होगा ।
हमारे दूरभाष संख्या
0551-2200450 तथा
7311180390 पर भी शिकायत दर्ज करा सकते है ।
नोट:- हिन्दी में इन्ट्री के लिये कृपया मंगल फान्ट का प्रयोग करे ।